टॉपर होकर भी डीयू, बीएचयू व जेएनयू में प्रवेश पर लटकी तलवार

राजनीति विज्ञान के ज्यादातर छात्र हुए अनुत्तीर्ण मूल्यांकन पर छात्रों ने उठाया सवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 08:07 PM (IST)
टॉपर होकर भी डीयू, बीएचयू व जेएनयू में प्रवेश पर लटकी तलवार
टॉपर होकर भी डीयू, बीएचयू व जेएनयू में प्रवेश पर लटकी तलवार

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) के बीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र हताश हैं। राजनीति शास्त्र विषय के अंतिम प्रश्न पत्र में ज्यादातर छात्रों को फेल कर दिया गया है। इससे उनका दिल्ली विवि (डीयू), बनारस हिदू विवि (बीएचयू) व जवाहर लाल नेहरू विवि (जेएनयू) में प्रवेश लेने का सपना टूटने लगा है। इसका कारण यह है कि जिन छात्र छात्राओं को फेल किया गया है उनमें से तमाम का चयन डीयू, जेएनयू व बीएचयू की एमए प्रवेश परीक्षा में हो चुका है। इलाहाबाद विवि की एमए प्रवेश परीक्षा के टॉपर व बीएचयू प्रवेश परीक्षा के सफल छात्रों को भी फेल कर दिया गया है।

पहली बार एक साथ इतने छात्र छात्राओं को बीए राजनीति विज्ञान के तीसरे प्रश्न पत्र 'अंतरराष्ट्रीय राजनीति' में फेल करने की बात उनके गले नहीं उतर रही। पीपीएन कॉलेज के बाद अब क्राइस्ट चर्च कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से गलत परीक्षा परिणाम जारी होने की शिकायत की है। मंगलवार को राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष सक्सेना को एसएमएस के जरिए छात्रों ने बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति के प्रश्न पत्र में 10 से 13 अंक दिए गए हैं। डॉ. आशुतोष का कहना है कि ऐसा नहीं सकता कि सभी छात्रों के अंक इतने खराब हों। विवि प्रशासन को पुनर्मूल्यांकन के बारे में सोचना चाहिए।

--------------------

प्रवेश को लेकर चितित हैं मेधावी

पीपीएन कॉलेज के राजनीति विज्ञान के स्नातक छात्र अक्षांश कटियार ने बताया कि दिल्ली विवि की प्रवेश परीक्षा में उनकी 40वीं रैंक आई है। इलाहाबाद विवि में उन्होंने एमए प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि बीएचयू में 66वीं रैंक पाई है। जेएनयू का प्रवेश परिणाम आना है। उन्हें राजनीति विज्ञान स्नातक के तीसरे प्रश्न पत्र में फेल कर दिया गया है। पीपीएन के एक अन्य छात्र ओम अवस्थी की बीएचयू प्रवेश परीक्षा में 66वीं रैंक आई है। नवनीत शुक्ला ने बीएड प्रवेश परीक्षा में 22वीं रैंक प्राप्त की है। इसी तरह सीएसजेएमयू में स्नातक अंतिम वर्ष के कई छात्रों के खराब परीक्षा परिणाम ने जेएनयू व डीयू की राह बंद कर दी है। उनका कहना है, स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट के बगैर अगली कक्षाओं में कैसे प्रवेश पा सकेंगे।

--------------------

उनके पास अभी शिकायत नहीं आई है। पता चला है कि कई छात्र राजनीति विज्ञान के तीसरे प्रश्न पत्र में फेल हैं। अगर ऐसा है तो उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी, जिससे सही तस्वीर सामने आ सके।

डॉ. अनिल कुमार यादव, कुलसचिव सीएसजेएमयू

chat bot
आपका साथी