उन्नाव में ऑक्सीजन लेवल गिरने से 12 घंटे में पांच की मौत, रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों का कोविड से इंकार

Deaths Due to Low Oxygen Level In UP वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल गिरने से साफ है कि फेफड़े में संक्रमण था लेकिन एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे यह नहीं कहा जा सकता कि संक्रमण कोविड-19 का था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:54 PM (IST)
उन्नाव में ऑक्सीजन लेवल गिरने से 12 घंटे में पांच की मौत, रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों का कोविड से इंकार
जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में आॅक्सीजन लगा कर लेटा मरीज।

उन्नाव, जेएनएन। Deaths Due to Low Oxygen Level In UP  कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की मौत का ग्राफ हर दिन ऊपर उठता जा रहा है। संक्रमण सीधे फेफड़ों में हो रहा है ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद लोगों को इसका जबतक पता चलता है मरीज गंभीर हो चुका होता हैं। एंटीजन किट से जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉक्टर कोरोना से मौत स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन यह वह भी मान रहे हैं कि फेफड़ों में संक्रमण से मौत हो रही है। बुधवार को भी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस लेने की गंभीर परेशानी के कारण भर्ती कराए गए मरीजों में पांच की मौत हो गई।

आसीवन के माकबूल खेड़ा निवासी शिवरानी (50 वर्ष), बरासगवर के भवानीखेड़ा निवासी रामकुमार (70 वर्ष), शहर के जामा मस्जिद निवासी सफिया ( 50 वर्ष), एबी नगर निवासी गीता (48 वर्ष) और असोहा के मनिकापुर निवासी जुगल किशोर (60) को सांस लेने में तकलीफ होने पर बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल गिरने से साफ है कि फेफड़े में संक्रमण था लेकिन एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे यह नहीं कहा जा सकता कि संक्रमण कोविड-19 का था।

chat bot
आपका साथी