Coronavirus in Kanpur: कोरोना से जंग जीतकर 61 और डिस्चार्ज, संक्रमण से अबतक ठीक हुए 161

जाजमऊ के ईएसआई अस्पताल से 29 कांशीराम ट्रामा सेंटर से 26 और हैलट से छह को डिस्चार्ज किया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 10:33 PM (IST)
Coronavirus in Kanpur: कोरोना से जंग जीतकर 61 और डिस्चार्ज, संक्रमण से अबतक ठीक हुए 161
Coronavirus in Kanpur: कोरोना से जंग जीतकर 61 और डिस्चार्ज, संक्रमण से अबतक ठीक हुए 161

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस अबतक 307 काे अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इसमें 52.44 फीसद पॉजिटिव मरीज डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की चिकित्सकीय सेवा और अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। मंगलवार को जाजमऊ ईएसआइ अस्पताल, रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं टामा सेंटर और हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले 61 लोगों को तालियां बजाकर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने विदाई दी। इसमें ढाई वर्ष की बच्ची और आठ पुलिसकर्मी भी थे, सभी ने बेहतर इलाज व देखभाल के लिए मेडिकल टीम का आभार जताया। जिले में अबतक संक्रमण ठीक होने पर 161 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं।

जाजमऊ स्थित ईएसआई अस्पताल में 52 कोरोना पॉजिटिव भर्ती थे, जिसमें 29 पॉजिटिव मरीजों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे से मंत्रणा की गई। इसके बाद मंगलवार को उन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया, जैसे ही सभी अस्पताल से बाहर आए सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मित्तल, डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मित्तल ने बताया कि कुली बाजार, मुन्नापुरवा और कर्नलगंज के मरीज भर्ती थे। इनमें एक दंपती व उनकी ढाई वर्ष की बच्ची भी थी। मंगलवार को 13 महिलाएं, 15 पुररुष व एक बच्ची को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। इनमें 60 से 70 वर्ष आयु वाले आठ लोग भी हैं।

उधर, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती संक्रमितों में 26 की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। सीएमएस डॉ. एसके पांडेय ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए 26 लोग कुली बाजार, अनवरगंज, रेलबाजार, सिविल लाइंस, बेगमपुरवा, कर्नलगंज समेत अन्य इलाकों के हैं। इसमें आठ पुलिसकर्मी और चार महिलाएं हैं। अब अस्पताल में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, इनमें छह की रिपोर्ट आने वाली है। हैलट के कोविड 19 हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित रहे छह लोगों रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या, सीएमएस डॉ. रीता गुप्ता, सुनील बाजपेई व अंकुर तिवारी आदि ने ताली बजाकर डिस्चार्ज होने वालों को विदाई दी।

chat bot
आपका साथी