सुपर स्पेशियलिटी विंग का मुख्यमंत्री आज करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएचएसवाइ) के चतुर्थ चरण में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 02:07 AM (IST)
सुपर स्पेशियलिटी विंग का मुख्यमंत्री आज करेंगे  शिलान्यास
सुपर स्पेशियलिटी विंग का मुख्यमंत्री आज करेंगे शिलान्यास

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विंग का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएचएसवाइ) के चतुर्थ चरण में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है। एम्स जैसी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 200 करोड़ रुपये से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसका शिलान्यास समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हो रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री सुपर स्पेशियलिटी विंग के मॉडल से परदा हटाकर शिलान्यास करेंगे। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी और अरुण पाठक भी शामिल होंगे।

वीडियो प्रजेंटेशन से बताएंगे खासियत

कॉलेज प्रशासन सुपर स्पेशियलिटी विंग की खासियत और मरीजों को होने वाले लाभ का वीडियो प्रजेंटेशन करेगा। एलएलआर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम-एसएसपी

तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव तिवारी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन और रूपरेखा पर प्राचार्य से चर्चा की। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी पश्चिम संजीव सुमन, एसपी एलआइयू समेत मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद ऑडिटोरियम जाएंगे। मल्टी सुपर स्पेशियलिटी विंग

240 बेड होंगे

200 करोड़ रुपये से निर्माण

120 करोड़ रुपये केंद्र का हिस्सा

080 करोड़ रुपये राज्य ने दिए

7 मंजिला होगा भवन

12 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे

01 अप्रैल 2020 में पूरा होगा कार्य

यह विभाग होंगे

इंडोक्रायनोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफरोलॉजी, गैस्ट्रोइंटोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक्स सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, आर्थोप्लास्टी, इंटरवेंशन रेडियोलॉजी, पेन एंड पैलिएटिव, फिजीकल-मेंटल हेल्थ एवं रिहैबिलिटेशन।

जीएसवीएम को इंस्टीट्यूट बनाने का देंगे प्रस्ताव

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को वह एक प्रस्ताव देंगी। कॉलेज को इंस्टीट्यूट बनने का प्रस्ताव दूंगी।

chat bot
आपका साथी