शादी की ड्रेस के साथ मैचिंग डिजायनर मास्क पहनकर एक दूसरे को जयमाल पहनाएंगे दूल्हा-दुल्हन

सूरत से कपड़ा व्यापारियों ने शहर में भेजे डिजाइनर मास्क के सैंपल साड़ी के साथ बनकर आएगा मास्क सूट के साथ मिलेगा 30 सेमी कपड़ा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 08:24 AM (IST)
शादी की ड्रेस के साथ मैचिंग डिजायनर मास्क पहनकर एक दूसरे को जयमाल पहनाएंगे दूल्हा-दुल्हन
शादी की ड्रेस के साथ मैचिंग डिजायनर मास्क पहनकर एक दूसरे को जयमाल पहनाएंगे दूल्हा-दुल्हन

कानपुर, [जागरण स्पेशल]। शादी में दुल्हन लाल रंग के जोड़े में हो और चेहरे पर अलग रंग का मास्क हो तो अटपटा लगेगा। फैशन डिजायनरों ने यह परेशानी भांपकर अब दूल्हा-दुल्हन के लिए डिजायनर व मैचिंग कलर के मास्क बनाना शुरू कर दिया है। पांच सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये कीमत के यह मास्क जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। कोरोना ने लोगों का खान-पान बदल दिया है। आदतें बदल दी हैं। अब आने वाले कुछ साल कोरोना के साथ ही जीने हैं, इसलिए फैशन वल्र्ड भी इसकी तैयारी कर रहा है।

आर्डर देने की हो रही तैयारी 

फैशन में सबसे अहम मास्क होगा, जो कपड़ों के साथ मैचिंग व डिजायनर हो तो लोगों को बहुत पसंद आएगा। कम से कम शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर लोग इस तरह के मास्क पहनना पसंद करेंगे। यह देखते हुए सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने मास्क डिजाइन करवाए हैं। जिसे कानपुर समेत देश की सभी बड़ी कपड़ा मंडियों को सैंपल के तौर पर भेजा गया है। अब यहां से आर्डर देने की तैयारी हो रही है। जल्द ही कानपुर के बाजारों में यह मास्क धूम मचाते नजर आएंगे।

इस तरह के होंगे मास्क

-साड़ी के साथ उसी रंग, डिजाइन, कढ़ाई से मैच करता मॉस्क आएगा। जिसकी कीमत साड़ी की महंगाई और डिजाइन पर निर्भर करेगी।

-जेंट्स सूट और लेडीज सूट में कपड़े की मैचिंग के अनुसार बने-बनाए मास्क भी आएंगे। या फिर तीस सेंटीमीटर कपड़ा अलग से मास्क के लिए दिया जाएगा, जिसे सिलवाया जाएगा।

-यह कपड़ा भी पूरी तरह से सूट से कलर और डिजाइन में मैच करता होगा।

-घरातियों व बरातियों के लिए पगड़ी के कलर और डिजाइन का भी जेंट्स मास्क आएगा।

इनका ये है कहना

सूरत से बहुत तरह के डिजाइनर मास्क के सैंपल आए हैं। यह शादी समारोह जैसे विशेष मौकों के लिए होंगे। इसमें कढ़ाई से लेकर ब्रौंच व मोतियों की कारीगरी भी होगी। यह मास्क पांच सौ से पांच हजार तक के हो सकते हैं। हम इसे आर्डर कर रहे हैं। जल्द ही ये कानपुर के मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे।

- शेष नारायण त्रिवेदी, अध्यक्ष, नौघड़ा कपड़ा कमेटी  

chat bot
आपका साथी