हमीरपुर में ऑटो से फैक्ट्री जा रहे मजदूर हादसे का हुए शिकार, ट्रैक्टर की टक्कर से तीन की मौत व छह घायल

Big Road Accident in UP आॅटो से कस्बा सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में काम करने के लिए देरशाम जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कानपुर सागर हाईवे पर पहुंचे तभी सामने से रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने आॅटो में जोरदार टक्कर मार दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:27 PM (IST)
हमीरपुर में ऑटो से फैक्ट्री जा रहे मजदूर हादसे का हुए शिकार, ट्रैक्टर की टक्कर से तीन की मौत व छह घायल
जिला अस्पताल में मजदूरों का उपचार करती स्वास्थ्य टीम।

हमीरपुर, जेएनएन। Big Road Accident in UP थानाक्षेत्र के इंगोहटा के पास एक ट्रैक्टर व मजदूरों से भरे आॅटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें आॅटो सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर दूर-दूर तक वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई है जो घायलों को अस्पताल लेकर गई है।

इस तरह हुआ हादसा: थानाक्षेत्र सुमेरपुर के इंगोहटा गांव निवासी मोनू कुशवाहा पुत्र पलटू कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव पुत्र भगवती, मनोज उर्फ जुम्मी शिवहरे, इमरान खान पुत्र राजू, सुनील यादव पुत्र श्यामबाबू, बब्लू कुशवाहा पुत्र मूलचंद्र कुशवाहा, नरेश सोनकर पुत्र धनीराम सोनकर निवासीगण इंगोहटा व अंकित सोनकर पुत्र रामप्रकाश सोनकर निवासी हमीरपुर उक्त सभी लोग आॅटो से कस्बा सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में काम करने के लिए देरशाम जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कानपुर सागर हाईवे पर पहुंचे तभी सामने से रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने आॅटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोनू कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव व मनोज उर्फ जुम्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग जिसमें इमरान खान, सुनील यादव, बब्लू कुशवाहा, नरेश सोनकर व अंकित सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद कानपुर सागर हाईवे में वाहनों का लंबा जाम लग गया है।

chat bot
आपका साथी