बैंकों में कल से है तीन दिन की छुट्टी, आज ही निपटा लें सारे काम

आज खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। जिन्हें नकदी की आवश्यकता है, उनके पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 12:29 PM (IST)
बैंकों में कल से है तीन दिन की छुट्टी, आज ही निपटा लें सारे काम

कानपुर (जेेएनएन)। नकदी संकट के दौर में बैंकों की तीन दिन की छुट्टी फिर नकदी संकट बढ़ाएगी। आज खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। जिन्हें नकदी की आवश्यकता है, उनके पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है। 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को बारावफात की छुट्टी है।

पढ़ें- बैंक ने नहीं जमा किये 40 लाख के सिक्के तो ग्राहक पहुंच गया हाईकोर्ट

ऐसे में बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक बंदी के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा। पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक अशोक दीक्षित ने आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक को मेल भेजकर इन तीन दिनों में एटीएम में अधिक कैश डलवाने और दिन में दो बार जांच कराने का अनुरोध किया है ताकि एटीएम फीड करने वाली कंपनियां अपना काम सही से करें।

पढ़ें- लखनऊ से 11 को बहराइच जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पढ़ें- चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम पर लगाई रोक

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 22 को बनारस में, मॉडल अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

पढ़ें- तीन तलाक पर हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम धर्मगुरु नाराज, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

chat bot
आपका साथी