बाजारों में सुरक्षा के लिए डीआइजी से मिले व्यापारी

जागरण संवाददाता, कानपुर : त्योहार से पहले बाजारों में सुरक्षा के लिए व्यापारी संगठन सोमवार को डीआइजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2017 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Oct 2017 01:35 AM (IST)
बाजारों में सुरक्षा के लिए डीआइजी से मिले व्यापारी
बाजारों में सुरक्षा के लिए डीआइजी से मिले व्यापारी

जागरण संवाददाता, कानपुर : त्योहार से पहले बाजारों में सुरक्षा के लिए व्यापारी संगठन सोमवार को डीआइजी सोनिया सिंह से मिले और गश्त बढ़ाने की मांग की।

महानगर सराफा एसोसिएशन के महामंत्री पंकज अरोड़ा ने डीआइजी को जानकारी दी कि त्योहार से एक सप्ताह पहले सराफा बाजारों में बाहर के कारोबारी जेवर खरीदने आते हैं। ऐसे में बाजार में अवांछित तत्व व्यापारियों पर निगाह रख घटनाएं कर सकते हैं। इसलिए सभी सराफा बाजारों में धनतेरस से एक सप्ताह पहले ही पुलिस बल लगाया जाए। पीरोड व्यापार संगठन के अध्यक्ष महेश मेघानी ने बताया कि उन्होंने बाजारों में ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की। उनके अनुसार डीआइजी ने खुद बाजार में भ्रमण करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी