मकड़ीखेड़ा में बीच सड़क बनेगा कवर्ड नाला

जागरण संवाददाता, कानपुर : मकड़ीखेड़ा में बीच सड़क के किनारे 4 फीट चौड़े कवर्ड नाले का निर्माण किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 08:55 PM (IST)
मकड़ीखेड़ा में बीच सड़क बनेगा कवर्ड नाला
मकड़ीखेड़ा में बीच सड़क बनेगा कवर्ड नाला

जागरण संवाददाता, कानपुर : मकड़ीखेड़ा में बीच सड़क के किनारे 4 फीट चौड़े कवर्ड नाले का निर्माण किया जाएगा। इलाके की जलभराव की समस्या दूर की जाएगी। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार के साथ नगर आयुक्त ने इलाके का निरीक्षण किया।

मकड़ीखेड़ा प्राइवेट हाउसिंग सोसाइटी का क्षेत्र है और नगर निगम को अभी हस्तांतरित नहीं है। निरीक्षण के दौरान यहां जलभराव की समस्या मिली। जोनल अभियंता एमके सिंह ने बताया कि 13वें वित्त आयोग में यहां डेढ़ करोड़ की लागत से मैनावती मार्ग होते हुए नाला निर्माण निगम द्वारा स्वीकृत किया गया था, पर इलाकाई लोगों के विरोध के कारण काम नहीं हुआ और बजट लैप्स हो गया। जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने एक सप्ताह के अंदर कवर्ड नाले के निर्माण का आदेश दिया।

चार स्वीपिंग मशीन खरीदेगा निगम

निरीक्षण के दौरान नई सड़क पर स्वीपिंग मशीन से बेहतर तरीके से सफाई कार्य कर रहे चालक व क्लीनर को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि मशीन की उपयोगिता को देखते हुए चार मशीनें और खरीदी जाएंगी।

कारगिल पार्क की संवरेगी सूरत

कारगिल पार्क का निरीक्षण करते हुए प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। लटकते तारों को ठीक करने, वृक्षारोपण करने, बंद फव्वारा चालू करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी