मस्तिष्क व शरीर के विकास को खेलकूद जरूरी

जागरण संवाददाता, कानपुर: मस्तिष्क व शरीर के विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। बुधवार को यह बात बतौर मुख्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Apr 2017 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 09:29 PM (IST)
मस्तिष्क व शरीर के विकास को खेलकूद जरूरी
मस्तिष्क व शरीर के विकास को खेलकूद जरूरी

जागरण संवाददाता, कानपुर: मस्तिष्क व शरीर के विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। बुधवार को यह बात बतौर मुख्य अतिथि आइआइटी कानपुर के मैटीरियल साइंस इंजीनिय¨रग के विभागाध्यक्ष प्रो.अनीश उपाध्याय ने कही। गर्मी के दिनों में प्रतिभागियों को खान-पान के प्रति सचेत रहने को कहा। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित अभय कनौजिया केंद्रीय विद्यालय आइआइटी ने मार्चपास्ट का नेतृत्व किया। प्रधानाचार्य आरएन वडालकर ने कहा कि तीनदिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के 29 केंद्रीय विद्यालयों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद व शॉटपुट की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

chat bot
आपका साथी