टीम भावना से बेहतर काम को अंजाम तक पहुंचाएं

जागरण संवाददाता, कानपुर: अगर आप कोई बेहतर काम कर रहे हैं तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए टीम भावना स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 07:19 PM (IST)
टीम भावना से बेहतर काम को अंजाम तक पहुंचाएं
टीम भावना से बेहतर काम को अंजाम तक पहुंचाएं

जागरण संवाददाता, कानपुर: अगर आप कोई बेहतर काम कर रहे हैं तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए टीम भावना से काम करें। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि यह बात आइआइटी भौतिकी के प्रोफेसर एचसी वर्मा ने कही। मौका था प्राथमिक शिक्षा सुधार परिकल्प संस्था की ओर से परिषदीय विद्यालय रामकृष्ण नगर में नौवें वार्षिक अधिवेशन का। प्रो. वर्मा ने संस्था के सदस्यों को उदाहरण देते कहा कि उन्होंने भौतिकी के क्षेत्र में कई काम करने के लिए 14 साल पहले एक टीम बनाई। इसके सदस्य पूरे भारत में भौतिकी को रोचक ढंग से पढ़ाने का तरीका सीखकर बच्चों तक उसे पहुंचा रहे हैं। इसी तरह अगर संस्था बेसिक शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में सुधार करना चाह रही है तो यह अच्छी बात है। बस इसके लिए एक टीम की जरूरत है। अतिथियों का स्वागत संस्था की उपाध्यक्ष मंजू मिश्रा ने किया। वहीं विद्यालय की आख्या संस्था सचिव डॉ. विजय लक्ष्मी त्रिवेदी ने प्रस्तुत की। संचालन विजया मिश्रा ने किया। वहीं यहां मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल, शांता मुखर्जी, मृदुला चतुर्वेदी, नीलम कपूर, श्लोक आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी