ईद तो हो गई, अब कब कब्जे हटवाएंगे नेता जी

कानपुर, जागरण संवाददाता : अभी तक सीसामऊ न खाली कराने के पीछे व्यापारी नेताओं का बहाना था कि ईद हो जा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 01:41 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 01:41 AM (IST)
ईद तो हो गई, अब कब कब्जे हटवाएंगे नेता जी

कानपुर, जागरण संवाददाता : अभी तक सीसामऊ न खाली कराने के पीछे व्यापारी नेताओं का बहाना था कि ईद हो जाए तब दुकानदार खुद अतिक्रमण हटा लेंगे, लेकिन किसी ने फुटपाथ नहीं खाली किया, उल्टे सड़क तक कब्जा कर लिया है। हालत यह है कि बाजार से चौपहिया तो दूर दोपहिया वाहन निकालना शाम को मुश्किल हो जाता है।

दैनिक जागरण द्वारा शहरवासियों को फुटपाथ दिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीसामऊ बाजार की समस्या उठाई गई थी। सीसामऊ बाजार में नगर निगम का दस्ता बीते एक साल में कम से कम चार बार फुटपाथ व सड़क खाली करा चुका है पर हर बार दस्ते के लौटते ही दुकानदार कब्जा कर लेते है। ठेले वाले सड़क पर खड़े हो जाते हैं। पीरोड-सीसामऊ बाजार के व्यापारी नेता महेश मेघानी व अब्दुल जब्बार ने कहा था कि ईद के बाद व्यापारियों से फुटपाथ खाली कराने को कहा जाएगा। तीन-तीन दिन इन व्यापारी नेताओं ने पीरोड व सीसामऊ से कब्जे हटाने को कहा। पीरोड में कुछ दुकानदारों ने नाली से कब्जे हटा लिए और फुटपाथ का भी कुछ हिस्सा छोड़ दिया लेकिन ज्यादातर जस के तस काबिज हैं। क्षेत्र के दुकानदारों को पुलिस का भी भय नहीं है। गोपाल टाकीज चौराहा पर सिपाही बैठे रहते है लेकिन चारों तरफ ठेले वालों ने सड़क तक कब्जा कर रखा है। इसके चलते चौराहा से निकलना तक दूभर हो जाता है। व्यापारी नेता ने कहा कि कई बार दुकानदारों से अपील कर चुके है लेकिन कुछ ने कब्जे हटाए बाकी लगाए है। कब्जे न हटाने वालों को हटाया जाए।

chat bot
आपका साथी