टिकटघर तक पहुंचा वाहन स्टैण्ड

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 07:51 PM (IST)
टिकटघर तक पहुंचा वाहन स्टैण्ड

जमीर सिद्दीकी, कानपुर

सेंट्रल स्टेशन पर सारे मानकों को ताक पर रखकर वाहन स्टैण्ड के लिए सिटी साइड में 5,000 वर्गमीटर स्थान आवंटित कर दिया गया है, यही कारण है कि वाहन स्टैण्ड स्टेशन के टिकटघर की ओर बढ़ता जा रहा है और रेलवे अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

दरअसल वाहन स्टैण्ड का आवंटन उत्तर मध्य जोन इलाहाबाद मुख्यालय से वाणिज्य विभाग करता है। कामर्शियल अधिकारियों ने आंख बंद करके स्टैण्ड को पांच हजार वर्गमीटर जगह दे दी। सिटी साइड में यह टिकटघर तक पहुंच जाएगी। वाहन स्टैण्ड स्टेशन के मुख्य द्वार तक पहुंच भी चुका है। गौरतलब है कई वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्य यातायात प्रबंधक डॉ. आर भारद्वाज ने स्टैण्ड पर छापेमारी की थी जिसमें स्टैण्ड के पास दो पर्ची मिली थीं। एक वह पर्ची जो रेलवे में जमा की जाती थी और दूसरी वह जो यात्रियों से अधिक वसूली करने के काम आती थी। मुख्य यातायात प्रबंधक ने स्टैण्ड ठेकेदार को काली सूची में डलवा दिया था। रेलवे ने तत्कालीन मुख्य टिकट निरीक्षक बलिराम के नेतृत्व में छह माह तक स्टैण्ड चलाया था लेकिन स्टैण्ड ठेकेदार ने इलाहाबाद में सेटिंग करके फिर ठेका ले लिया था। यही हाल कैंट साइड का है, स्टेशन के मुख्य द्वार तक स्टैण्ड पहुंच चुका है, इससे पहले रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक आलोक जौहरी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को फटकार लगा स्टैण्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे लेकिन स्टैण्ड आरपीएफ थोने के पीछे तक पहुंच गया।

सेंट्रल स्टेशन का वाहन स्टैण्ड अपने निर्धारित स्थान पर चला जाएगा तो ये दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

नवीन बाबू, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य जोन

chat bot
आपका साथी