सियासी नब्ज टटोलने को शहर में दिग्गजों की दस्तक

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 01:01 AM (IST)
सियासी नब्ज टटोलने को शहर में दिग्गजों की दस्तक

कानपुर, जागरण संवाददाता : मतदान के दिन करीब आते ही अब चुनावी पारा चढ़ने लगा है। सियासी नब्ज टटोलने के लिए गुरुवार से शहर में दिग्गजों की दस्तक तेज हो जाएगी। एक के बाद एक बड़े नेता अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांगेंगे और उपलब्धियां गिनाएंगे।

17 अप्रैल से स्टार प्रचारकों की बाढ़ जैसी आ जाएगी। बसपा सुप्रीमो मायावती प्रत्याशी सलीम अहमद के समर्थन में रेलबाजार में जनता को रिझाएंगी तो 18 को भाजपा की तरफ नरेंद्र मोदी मुरली मनोहर जोशी व देवेंद्र सिंह भोले के पक्ष में जनसभा करेंगे। 20 अप्रैल को सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा शहर आ रहे। इनकी जनसभा रेलबाजार में होगी। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के श्रीप्रकाश जायसवाल के पक्ष में रोड शो करने की संभावनाएं हैं। भाजपाई सिने अभिनेत्री स्मृति ईरानी को भी लाने की पहल कर चुके हैं। उनकी मौखिक सहमति भी मिल चुकी है। इसके साथ ही अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी समेत और कई बड़े नेता भी यहां चुनावी रैलियां कर सकते हैं।

----------

गुजरात की टीम शहर पहुंची

मोदी की प्रस्तावित जनसभा में सुरक्षा व्यवस्थाओं और मैदान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को गुजरात में सीएम सुरक्षा में तैनात डीआईजी राजीव, के आर पंढ़ेर, कुलदीप शर्मा ने मैदान और हैलीपैड का जायजा लिया। महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया, सुरक्षा अधिकारियों ने संस्तुति दे दी है। जिला प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र भेजा है।

------------

सपा सुप्रीमो मुलायम 19 को

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव 19 अप्रैल को कानपुर देहात के माती मुख्यालय में रैली को संबोधित करेंगे।

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल सिंह तोमर के मीडिया प्रभारी विवेक अवस्थी ने बताया कि सपा प्रमुख श्री तोमर समर्थन में दोपहर के पहले सभा कर लोगों से वोट मांगेंगे। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव उसी दिन बिठूर विधानसभा क्षेत्र स्थित मंझावन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले 18 अप्रैल को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत नौबस्ता गल्ला मंडी के आगे रेसकोर्स मैदान में तोमर के समर्थन में सभा करेंगे।

chat bot
आपका साथी