बदली व बूंदाबांदी से गिरा 10 डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बदला मौसम 17 और 18 अप्रैल को भी बारिश के आसार।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 10:41 AM (IST)
बदली व बूंदाबांदी से गिरा 10 डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत
बदली व बूंदाबांदी से गिरा 10 डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत

कानपुर, जागरण संवाददाता। लगातार कई दिनों से गर्मी से लोगों को मंगलवार को राहत मिली। दिन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका था। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अचानक मौसम बदल गया। सुबह छाई बदली और फिर दोपहर में हुई बूंदाबांदी के चलते दिन का तापमान सोमवार की अपेक्षा 10 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया कि 17 व 18 अप्रैल को भी बारिश के आसार हैं। इस वजह से दिन का तापमान और गिरेगा। वहीं 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं हवाओं ने राहत दी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.नौशाद खान ने बताया कि आगामी एक दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बारिश की भी संभावना है।

गेहूं की खड़ी फसल के लिए नुकसान

सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बूंदाबांदी गेहूं की खड़ी फसल के लिए नुकसानदायक है। इसके अलावा किसानों को सलाह देते हुए कहा कि मौसम में परिर्वतन को देखते हुए मक्का की फसल में सिंचाई बिल्कुल न करें।  

chat bot
आपका साथी