छल नहीं जीत की भावना से खेलें : एडीएम

- अमृत महोत्सव के समापन पर महादेवी घाट पर हुई दौड़ प्रतियोगिता - प्रथम विकास विशाल द्वितीय व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:22 PM (IST)
छल नहीं जीत की भावना से खेलें : एडीएम
छल नहीं जीत की भावना से खेलें : एडीएम

- अमृत महोत्सव के समापन पर महादेवी घाट पर हुई दौड़ प्रतियोगिता

- प्रथम विकास, विशाल द्वितीय व सुधीर ने पाया तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, कन्नौज : खिलाड़ियों को जीत की भावना से खेलना चाहिए न कि किसी के साथ छल करके। यह बात अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने महादेवी घाट पर गंगा दौड़ प्रतियोगिता व पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।

बुधवार को महादेवी घाट पर गंगा संरक्षण व आजादी के अमृत महोत्सव समापन पर गंगा रन प्रतियोगिता व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने प्रभागीय वन अधिकारी जेएल गुप्ता के साथ की। गंगा ग्राम के दूत व अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। टी-शर्ट, कैप बांटने के बाद दौड़ कराई गई। रन प्रतियोगिता में विशाल पाल प्रथम, विकास द्वितीय व सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अपर जिलाधिकारी ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा के साथ ट्राफी व प्रमाण पत्र दिए। घाट स्थित गोशाला पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी ने किया। अपर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा, खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिभाग करना चाहिए। किसी भी खेल को जीतने के लिए खेलना चाहिए न की किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ छल करके जितने के लिए। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान नरेंद्र खैरवार, यूनिटी फाउंडेशन के सचिव शिवांग श्रीवास्तव, गंगा प्रहरी की टीम लीडर रमा तिवारी, नमामि गंगे के जिला संयोजक अनिल द्विवेदी, रेंजर अरविद राज मिश्र व वन दारोगा सतीश श्रीवास्तव रहे।

chat bot
आपका साथी