दिन में लगे और रात को चोरी हो गए कूड़ादान

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : नगर पालिका की ओर से सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए जगह-जगह कूड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:03 PM (IST)
दिन में लगे और रात को चोरी हो गए कूड़ादान
दिन में लगे और रात को चोरी हो गए कूड़ादान

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : नगर पालिका की ओर से सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए जगह-जगह कूड़ेदान लगवाए गए। अराजकतत्व चोरी कर स्वच्छ भारत मिशन को ध्वस्त कर रहे हैं। पालिका प्रशासन ऐसे शातिरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से 250 स्थानों पर 500 कूड़ेदान लगवाए गए हैं। इनमें हरे में गीला कूड़ा व नीले में सूखा कूड़ा डालने को भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं स्मैकियों की निगाह इन कूड़ादानों पर लग गई है। दिन में नगर पालिका कर्मी इन्हें लगवाते है और रात को वह चोरी कर ले जाते हैं। तालग्राम के पटेल नगर वार्ड संख्या 4 में दिन में कूड़ादान लगवाए गए। रात को चोरों ने एक कूड़ेदान को पार कर दिया। सुबह जब मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आए तो वह गायब था। अनुज ¨सह ने इसकी सूचना नगर पालिका को दी। इससे पहले भी एचडीएफसी बैंक के निकट, पांडेय आरा मशीन के सामने व मोहल्ला भैनपुरा से कई कूड़ेदान चोरी हो चुके हैं। ईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कूड़ेदान चुराने वालों की जानकारी की जा रही है। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी