ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र पा कर खिले लाभार्थियों के चेहरे

स्नड्डष्द्गह्य श्रद्घ ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बष्द्बड्डह्मद्बद्गह्य ढ्डद्यश्रह्यह्यश्रद्वद्गस्त्र ड्डद्घह्लद्गह्म द्दद्गह्लह्लद्बठ्ठद्द द्यश्रड्डठ्ठ ड्डश्चश्चह्मश्र1ड्डद्य ष्द्गह्मह्लद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:00 PM (IST)
ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र पा कर खिले लाभार्थियों के चेहरे
ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र पा कर खिले लाभार्थियों के चेहरे

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: नगर पालिका परिषद सभागार में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत छिबरामऊ के पीएम स्वनिधि लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद सुना।

नगर पालिका परिषद छिबरामऊ का 1826 का लक्ष्य था। आनलाइन 996 आवेदन आए। 708 स्वीकृत किए गए। बैंकों से 623 का लोन पास किया गया। मंगलवार को सभागार में पूर्व राज्यमंत्री विधायक अर्चना पांडेय ने चेयरमैन राजीव दुबे व ईओ सुरेंद्र कुमार के साथ कुल 13 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए। इसमें लाभार्थी अवधेश कुमार, पुष्पा देवी, मुन्नी, हृदेश, सुभान खां, छोटेलाल, सूरज, अनवार अहमद, रघुनंदन, हृदेश कुमार, अंशुल शाक्य, विपिन शाक्य, शहाबुद्दीन, रामसिंह शामिल रहे। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी जरूरतमंदों का ध्यान रख रही है। इस धनराशि से लोग अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे। समय से वापस कर ब्याज में छूट भी पा सकेंगे। इस दौरान सभासद धर्मेद्र दुबे, पूनम शाक्य, लक्ष्मी देवी, रानी देवी, शशीप्रभा, शायना बानो, सुशील पांडेय, अतुल, अरविद गुप्ता, नरेंद्र, चंद्रपाल, शिवगोपाल, नीलम सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

---

147 लाभार्थियों ने प्राप्त किए प्रमाण पत्र:

संवाद सूत्र, तालग्राम: नगर पंचायत तालग्राम में प्रधानमंत्री के पथ विक्रेताओं से वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव व ईओ घनश्याम राय ने 15 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर सभासद सपना यादव, शारदा देवी, अतुल गुप्ता, नईम अहमद, परवेज अहमद, तसलीम अहमद, हरनाथ सिंह राजपूत, राजेश कुमार, रमेश चंद्र बाल्मीकि मौजूद रहे। ईओ घनश्याम राय ने बताया कि 415 लोगों ने आवेदन दिया था। 147 के ऋण स्वीकृत कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी