कन्नौज में किसान के बाग में निकला क्रूड ऑयल!

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कन्नौज जिले के भाऊ बुजुर्ग गांव में किसान के बाग में क्रूड ऑयल निक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:00 AM (IST)
कन्नौज में किसान के बाग में निकला क्रूड ऑयल!
कन्नौज में किसान के बाग में निकला क्रूड ऑयल!

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कन्नौज जिले के भाऊ बुजुर्ग गांव में किसान के बाग में क्रूड ऑयल निकलने की सूचना है। मंगलवार को सरकार की तरफ से पहुंची टीम ने बाग में करीब 50 विस्फोट किए। इसके बाद बोरिंग कर पानी निकाला तो उसमें कच्चा तेल मिलने की संभावना जताई। इस पर टीम ने चिह्नित जमीन के चारों ओर झडी लगा दी।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पांच दिन पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) की टीम आई थी। टीम ने विस्फोट की अनुमति मांगी थी, जिस पर उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को सूचना देकर विस्फोट करने की अनुमति दी थी। इसी क्रम में मंगलवार को टीम कन्नौज ब्लॉक के गाव भाऊ बुजुर्ग पहुंची। यहा अंकित चतुर्वेदी के करीब 18 बीघा बाग में करीब 50 विस्फोट किए। इसके बाद बोरिंग कर पानी निकाला। ग्रामीणों की मानें तो टीम के सदस्यों में चर्चा थी कि यहां के पानी में करीब 40-45 फीसद कच्चे तेल की मात्रा मिली। इसके बाद टीम ने बाग के चारों तरफ झडी लगा दी। अंकित बताते हैं कि उनका बाग गोवर्धनी मंदिर के पास है। एक साल पहले यहा से एक इंजीनियर गुजरे थे। उन्होंने यहा रुककर पानी पिया था। कुछ संदेह होने पर वह एक लीटर पानी साथ ले गए थे। सोमवार को 6-7 लोग आए और जमीन की नाप की। मंगलवार को टीम ने बाग में कई जगह विस्फोट किए। टीम के सदस्यों ने उन्हें बताया कि जमीन के अंदर कच्चे तेल के अलावा कोयला और गैसें मौजूद हैं। यहा 500 बोरिंग होने की बात कही। चेक करने के बाद विस्फोट वाली जगह को बराबर कर टीम चली गई। टीम के सदस्यों ने गाव वालों को बताया कि अब ये हिस्सा सरकार का है। अभी करीब पांच गावों में और जांच की जाएगी। भारत सरकार की भूमि के अधिग्रहण के एवज में दस गुना तक मुआवजा दिया जाएगा। बताते हैं कि टीम आगरा से कन्नौज तक कई जगह जांच कर चुकी है। जिले के ही सिंही रामपुर में पानी की जांच में दस फीसद कच्चे तेल की मात्रा मिली थी। उधर, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मौके पर जाकर पड़ताल करेंगे।

chat bot
आपका साथी