कोरोना : पुलिसकर्मियों की भी होगी कोरोना की जांच

प्रवासियों तथा आम जनता दस पुलिस कर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:27 PM (IST)
कोरोना : पुलिसकर्मियों की भी होगी कोरोना की जांच
कोरोना : पुलिसकर्मियों की भी होगी कोरोना की जांच

जागरण संवाददाता, कन्नौज: प्रवासियों तथा आम जनता के बीच लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की कोरोना की जांच कराई जाएगी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सिपाहियों व दारोगाओं की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर दस-दस पुलिस कर्मियों को सैंपलिग के लिए भेजा जा रहा है।

प्रदेश के कई जनपदों में पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसको देखते हुए जिले में भी सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसका मुख्य कारण है कि पुलिसकर्मी रात-दिन आम जनता के बीच ड्यूटी करते हैं। इसमें प्रवासियों की भीड़ को नियंत्रित करना तो हॉटस्पॉट इलाकों में जाकर लोगों को समझाना तथा हाईरिस्क क्वारंटाइन सेंटरों पर ड्यूटी करना शामिल है। ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप से वार्ता की तथा सैंपलिग के बारे में जानकारी की। सीएमओ ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज तिर्वा, जिला अस्पताल व सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ में सैंपलिग सेंटर बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी अपना सैंपल दे सकते हैं। चूंकि इस समय प्रवासी लोगों की भीड़ अधिक हो रही है, इसलिए एक दिन में दस पुलिसकर्मी सेंटर पर जाकर सैंपल दे सकते हैं। इसमें डायल 112 तथा विभिन्न विभागों में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच भी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी