बढ़ाई जाएगी 132 केवी उपकेंद्र की क्षमता

एसडीओ (ट्रांसमिशन) अमर सिंह ने बताया कि तालग्राम स्थित 132 केवी उपकेंद्र अभी अंडरलोड चल रहा है। इससे बेहरिन मतौली इंदरगढ़ व जसपुरापुर 33 केवी सब-स्टेशनों को जोड़ा जाएगा जिससे कन्नौज पर इन बिजली घरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:24 AM (IST)
बढ़ाई जाएगी 132 केवी उपकेंद्र की क्षमता
बढ़ाई जाएगी 132 केवी उपकेंद्र की क्षमता

जागरण संवाददाता, कन्नौज: शहर में स्थापित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र में ओवरलोडिग को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके स्विच यार्ड में लगे 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को उच्चीकृत करते हुए 63 एमवीए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया गया है, जिस पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

दैनिक जागरण ने 13 मई के अंक में'132 केवी बिजली उपकेंद्र हो गया ओवरलोड'और'एक लाइन पर चल रहे तीन-तीन उपकेंद्र'शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर को संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता (ट्रांसमिशन) उमेशचंद्र वर्मा ने एसडीओ कन्नौज अमर सिंह को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। एसडीओ ने बताया कि नियमानुसार इस उपकेंद्र 103 एमवीए लोड होना चाहिए, जबकि इस समय 157 एमवीए का लोड चल रहा है। इससे उपकेंद्र में लगा 40 एमवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया। विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए ट्रांसफार्मर को उच्चीकृत करने का फैसला लिया गया। अब यहां 40 के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।

-----------

तालग्राम उपकेंद्र पर बढ़ेगा लोड

एसडीओ (ट्रांसमिशन) अमर सिंह ने बताया कि तालग्राम स्थित 132 केवी उपकेंद्र अभी अंडरलोड चल रहा है। इससे बेहरिन, मतौली, इंदरगढ़ व जसपुरापुर 33 केवी सब-स्टेशनों को जोड़ा जाएगा, जिससे कन्नौज पर इन बिजली घरों का लोड कम हो जाएगा। उमरन में भी 220 केवी उपकेंद्र बनाने की योजना है, इससे तिर्वा तहसील क्षेत्र के अलावा कानपुर देहात व औरैया के कई इलाकों को आपूर्ति की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी