एंटी करप्शन टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को भेजा जेल

-चार वर्ष पूर्व हसेरन ब्लाक में 19.94 लाख गबन के आरोपित -विधायक व प्रशासन के विरोध में सड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:28 PM (IST)
एंटी करप्शन टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को भेजा जेल
एंटी करप्शन टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को भेजा जेल

-चार वर्ष पूर्व हसेरन ब्लाक में 19.94 लाख गबन के आरोपित

-विधायक व प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतरे समर्थक संवाद सहयोगी, तिर्वा : एंटी करंप्शन टीम ने हसेरन के पूर्व ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार किया और इंदरगढ़ पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको जेल भेज दिया। कार्रवाई के विरोध में समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और विधायक व प्रशासन पर नारेबाजी कर नाराजगी जताई है।

शुक्रवार को हसेरन के पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय राजपूत निवासी लाख को इंदरगढ़ थानाध्यक्ष टीपी वर्मा ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को करीब 14 घंटे तक अपनी हिरासत में रखा और फरार चल रहे आरोपितों के बारे में पूछताछ की, लेकिन फरार आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा। इससे पुलिस ने उदय को जेल भेज दिया है। कार्रवाई को लेकर लाख ग्राम पंचायत के कई महिला व पुरुषों ने एकजुट होकर इंदरगढ़ थाना के सामने प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की। विधायक कैलाश राजपूत व प्रशासन के विरोध में नाराजगी जताई। समर्थकों ने बताया कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर कार्रवाई की गई। गबन का आरोप झूठा है और साजिशन फंसाया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2014 में तत्कालीन उमर्दा ब्लाक के बीडीओ रामउदरेज ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन पर 19.94 लाख सरकारी धन का साजिश कर गबन करने का आरोप है। मुकदमे में तत्कालीन हसेरन खंड विकास अधिकारी रामस्वरुप यादव, सहायक लेखाकार राजकुमार राठौर, ब्लाक प्रमुख के साथी मझरेटा गांव निवासी रवि वांछित है। मुकदमे की विवेचना कानपुर के छावनी सर्किल क्षेत्राधिकारी अजीत ¨सह चौहान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी