पहले दिन 272 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

जागरण संवाददाता कन्नौज शासन के निर्दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:46 PM (IST)
पहले दिन 272 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग
पहले दिन 272 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

जागरण संवाददाता, कन्नौज: शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 320 पदों के सापेक्ष पहले दिन 272 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग कराई। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। शेष 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग आज की जाएगी।

बुधवार को शहर के पीएसएम डिग्री कॉलेज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा के निर्देशन में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिग शुरू हुई। सभी वर्गों के लिए अलग काउंटर लगाए गए थे। शाम तक सामान्य पुरुष श्रेणी में 57 के सापेक्ष 49, सामान्य महिला वर्ग में 28 में 21, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष में 98 में 85, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में 49 में 43, अनुसूचित जाति पुरुष में 66 में से 54, अनुसूचित जाति महिला वर्ग में 22 में 20 ने काउंसिलिग कराकर अपने प्रपत्र व ड्राफ्ट जमा किए। बीएसए ने बताया कि जिले में 320 सृजित पदों के सापेक्ष 272 ने काउंसिलिग कराई है। शेष 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग आज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह, पवन कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश वर्मा, अविनाश दीक्षित, श्याम मोहन अस्थाना, कुलदीप यादव, स्नेहलता द्विवेदी, रंजना सिंह, अतुल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए गेट पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। तैनात रही डॉक्टरों की टीम:

काउंसिलिग प्रक्रिया के दौरान पीएसएम कॉलेज में डॉ. सुधांशु द्विवेदी की टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रही। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कर्मचारी अनुज चतुर्वेदी व प्रवेश यादव ने थर्मल स्कैनिग के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया। सभी कक्षों में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी