व्यापारी को झांसा दे दो लाख का माल पार

तालग्राम, संवाद सूत्र : किसान को झांसा देकर दो टप्पेबाजों दो लाख रुपये कीमत का आलू पार कर दिया। काफी

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 08:21 PM (IST)
व्यापारी को झांसा दे दो लाख का माल पार

तालग्राम, संवाद सूत्र : किसान को झांसा देकर दो टप्पेबाजों दो लाख रुपये कीमत का आलू पार कर दिया। काफी देर तक रुपये का इंतजार करने के बाद हकीकत सामने आने पर किसान ने पुलिस से गुहार लगाई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है।

ग्राम मवैया निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। वर्ष 2013 में बिहार सीतामढ़ी के पिपरी निवासी इंदल बिहारी व नागेश्वर बिहारी आए और खुद को व्यापारी बताया। इन लोगों ने 650 पैकेट आलू की खरीद की और पैसा बाद में देने का हवाला देकर चले गए। दोनों अक्सर क्षेत्र में आते-जाते थे। इसलिए लोगों ने पैसे दिलाने का भरोसा दिया। काफी दिन बीत बाद भी जब दोनों व्यापारी वापस नहीं लौटे तो संपर्क साधा। आश्वासन देकर टालते रहे। बाद में वह बिहार गए और दोनों से मिलकर तगादा किया तो मारपीट करने लगे और बगैर रुपये दिये भगा दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पता चला कि वह लोग अब तक कई किसानों के साथ ठगी कर चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी