़मतगणना के लिए दो पार्ट में लगेंगी 14 टेबिल

जागरण संवाददाता कन्नौज विधानसभा चुनाव की मतगणना जीटी रोड स्थित नवीन मंडी में कराई जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:21 PM (IST)
़मतगणना के लिए दो पार्ट में लगेंगी 14 टेबिल
़मतगणना के लिए दो पार्ट में लगेंगी 14 टेबिल

जागरण संवाददाता, कन्नौज : विधानसभा चुनाव की मतगणना जीटी रोड स्थित नवीन मंडी में कराई जाएगी। ईवीएम से मतों की गिनती पहले की तरह होगी और विधानसभा क्षेत्रवार 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 14 टेबिल एक साथ न लगाकर अलग-अलग सात टेबिल लगाई जाएगी। मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाने के साथ तीनों टीन शेड के नीचे मतगणना की जाएगी। कन्नौज सदर, तिर्वा व छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 42 टेबिलों पर मतों की गिनती की जाएगी। गणना कार्मिक शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क लगाकर गिनती करेंगे। मंडी परिसर का अधिग्रहण दस फरवरी को किया जाएगा। अधिग्रहण के दौरान कामकाज व आने-जाने वालों पर रोक रहेगी। जिससे मतगणना में कोई बाधा न हंो।

एक टेबिल पर सुपरवाइजर समेत चार कार्मिक

जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा, जिसकी मतगणना दस मार्च को जीटी रोड स्थित नवीन मंडी में होगी। तीनों विधानसभा के कुल 1,581 बूथों की ईवीएम से मतों की गिनती होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबिल होंगी। हर टेबिल पर एक सुपरवाइजर व तीन गणना सहायक होंगे, जो सुपरवाइजर की उपस्थिति में ईवीएम से मतों की गिनती करेंगे। साथ ही हर टेबल का एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी के लिए लगाया जाएगा। मतगणना नवीन मंडी में कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 टेबल एक साथ न लगाकर दो अलग-अलग जगहं दूरी बनाकर लगाई जाएंगी। कोरोना की गाइड लाइन के साथ चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

विनीत कटियार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी