बीआरसी में गंदगी देख बीएसए हुए नाराज

जलालाबाद, संवादसूत्र : बुधवार सुबह करीब दस बजे नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव ने बीआरसी क

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 01:12 AM (IST)
बीआरसी में गंदगी देख बीएसए हुए नाराज

जलालाबाद, संवादसूत्र : बुधवार सुबह करीब दस बजे नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव ने बीआरसी केंद्र जलालाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी नीलम वर्मा मौजूद नहीं थीं। इस पर बीएसए का पारा चढ़ गया। मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो खंड शिक्षाधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इसके साथ ही बीएसए ने केंद्र पर फैली गंदगी देख वहां मौजूद स्टाफ व शिक्षकों को जमकर फटकारा। उन्होंने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद प्रथम में भी बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता परखी। मौजूद शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए दिशा निर्देश दिए। केंद्र पर खाली पड़े एक नये कमरे में कक्षायें संचालित करने के भी निर्देश दिए। बीएसए का कहना है बीआरसी पर खंड शिक्षाधिकारी को नियमित तौर से कामकाज करने की हिदायत दी जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व शिक्षाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लापरवाह शिक्षक अपने रवैये में बदलाव लायें।

फोटो संख्या 26 केएनजे 81

chat bot
आपका साथी