डीएम के आदेश हवा में उड़ा रहे माफिया

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jan 2014 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2014 10:43 PM (IST)
डीएम के आदेश हवा में उड़ा रहे माफिया

अमरोहा। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में गन्ना माफियाओं द्वारा अवैध रूप से गन्ना खरीद की जा रही है। जिसके चलते किसानों को अपना गन्ना औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

क्षेत्र में गन्ने की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। गन्ना माफियाओं ने गंगा खादर क्षेत्र के कई गांवों में अपने कांटे तक लगाकर गन्ने की खरीद कर रहे हैं। किसानों को औने-पौने दामों में अपना गन्ना बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है जबकि गन्ना माफिया इस गन्ने को भारी मुनाफा लेकर चीनी मिलों को आपूर्ति कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस-प्रशासन इससे अनभिज्ञ हो लेकिन आपसी सांठगांठ से यह धंधा दिन दूनी रात चौगुनी परवान चढ़ रहा है। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि गन्ने की कालाबाजारी कर यह गन्ना चीनी मिलों को बेचा जाता है। जिसके चलते किसानों को पर्चियां कम भेजी जाती है। किसानों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर गन्ने की कालाबाजारी नहीं रूकी तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। खास बात यह है कि डीएम भी गन्ने की कालाबाजारी पर शिकंजा करने के आदेश दे चुके हैं किन्तु उनका आदेश भी लागू नहीं हो रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी