प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये खुला पोर्टल

0 मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिये कराएं पंजीकरण झाँसी : बसन्त पंचमी पर मुख्यमन्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 08:24 PM (IST)
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये खुला पोर्टल
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये खुला पोर्टल

0 मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिये कराएं पंजीकरण

झाँसी : बसन्त पंचमी पर मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना का शुभारम्भ होने जा रहा है। इसमें जनपद के चयनित अधिकारी पंजीकृत बच्चों को ऑनलाइन व ऑफ लाइन प्रशिक्षण देंगे। पंजीकरण के लिये प्रदेश सरकार की ओर से पोर्टल खोल दिया गया है।

कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में बताया कि उक्त योजना के तहत अभ्यर्थियों को वेबसाइट .. पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सिविल सेवा, पीसीएस, आइएफएस, जेइइ, नीट, एनडीए, सीडीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ऑन लाइन व ऑफ लाइन ज्ञान दिया जाएगा। मण्डल स्तर पर शुरू होने वाले प्रशिक्षण के लिये राजकीय इण्टर कॉलिज का चयन किया जा चुका है। बैठक में ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश राय, सीडीओ शैलेष कुमार, एसपी (सिटि) विवेक त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. संध्या रानी, उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, जीआइसी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मौर्य, ़िजला समाज अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फाइल : पंकज कश्यप

दिनाँक : 11 फरवरी 2021

समय : 8:00 बजे

chat bot
आपका साथी