तीमारदार से भिड़न्त के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

- पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, 3 भागे झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में जूनियर ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 01:00 AM (IST)
तीमारदार से भिड़न्त के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर
तीमारदार से भिड़न्त के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

- पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, 3 भागे

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में जूनियर डॉक्टर्स व तीमारदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने से वहाँ हंगामा हो गया। सूचना पर पहुँची विवि चौकी पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि 3 लोग भाग गए। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेन्सी सेवाएं ठप कर दीं।

मेडिकल कॉलिज के वॉर्ड नम्बर 2 में उजयान गाँव का एक मरी़ज भर्ती है। रविवार को रात में जूनियर डॉक्टर्स वॉर्ड नम्बर 4 के मरी़जों का इला़ज कर रहे थे, तभी मरी़ज के तीमारदारों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। जूनियर डॉक्टर्स ने तीमारदारों पर अभद्रता करने व तीमारदारों ने मरी़ज का ठीक से इला़ज न करने का आरोप लगाया। मारपीट की सूचना पर विवि चौकी पुलिस व सीएमएस डॉ. हरिश्चन्द्र मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने वहाँ से 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद रात में करीब 10.30 बजे जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इससे अन्य मरी़जों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फाइल : राकेश यादव

समय : 11 बजे।

दिनांक : 17 फरवरी 2019

chat bot
आपका साथी