प्रेमनगर में गूँजा स्वच्छ झाँसी का नारा

0 साफ-सफाई कर लोगों को किया जागरूक, गन्दगी से होने वाले नुकसान बताए झाँसी : दैनिक जागरण व जनकल्याण

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 01:32 AM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 01:32 AM (IST)
प्रेमनगर में गूँजा स्वच्छ झाँसी का नारा

0 साफ-सफाई कर लोगों को किया जागरूक, गन्दगी से होने वाले नुकसान बताए

झाँसी : दैनिक जागरण व जनकल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे 'स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित झाँसी' अभियान के अन्तर्गत एक बार फिर प्रेमनगर क्षेत्र में स्वच्छ झाँसी का नारा गूँजा। सड़कों पर सफाई करने उतरे नागरिकों ने क्षेत्र को साफ रखने का संकल्प दोहराया।

़िजला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान अभियान से आम नागरिक जुड़ते जा रहे हैं। लोगों में स्वच्छता के प्रति न सिर्फ जागरूकता आ रही है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया जा रहा है। आज प्रेमनगर विकास मंच द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया। एमएस राजपूत स्कूल से अभियान का शुभारम्भ हुआ। विद्यालय के प्रबन्धक उदय सिंह राजपूत, प्राचार्य सियाराम शरण चतुर्वेदी, मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्रवण कुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में विद्यार्थियों की टोली सड़क पर उतरी। क्षेत्रीय नागरिकों के साथ सभी ने मिलकर स्कूलपुरा व इमामबाड़ा क्षेत्र में साफ-सफाई की व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए आग्रह किया कि वे अपने घर का कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें। लोगों को गन्दगी के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि गन्दगी देखने में बुरी लगती है, इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों का ख़्ातरा भी बना रहता है। अगर व्यक्ति थोड़ा सजग और जागरूक रहे तो इससे बचा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. सम्राट, सुनील साहू, सलीम खान, नजाकत अली, अरुण सिंह, गौरव सिंह, आरके सिंह, गोविन्द शर्मा, मनोज अवस्थी, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी