विकास हत्याकांड में वांछित दूसरा आरोपित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता सुरेरी (जौनपुर) नेवढि़या पुलिस ने विकास की हत्या के मामले में वांछित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 12:11 AM (IST)
विकास हत्याकांड में वांछित दूसरा आरोपित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
विकास हत्याकांड में वांछित दूसरा आरोपित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर) : नेवढि़या पुलिस ने विकास की हत्या के मामले में वांछित दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। नेवढि़या थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी विकास (26) को गत 27 नवंबर को गांव में आई बरात में पिटाई कर हमलावरों ने खेत में फेंक दिया था। सुबह घायल मिलने पर स्वजन वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए। वहां उपचार के दौरान तीन दिसंबर को मौत हो गई। मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने चिह्नित किए गए आरोपितों में एक आजाद निवासी नोकरा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। वहीं शनिवार की सुबह दूसरे आरोपित मनोज निवासी भानपुर सुरेरी को नेवढि़या थानाध्यक्ष ने कोहड़र गांव से गिरफ्तार कर लिया। पशु क्रूरता के मुकदमे में वांछित आरोपित के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लाइन बाजार थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपित मोहम्मद अरशद निवासी गांव पटैला खुटहन के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीडी कालेज पुलिस चौकी लक्ष्मण विक्रम सिंह ने शनिवार को सहयोगियों के साथ आरोपित के घर जाकर अदालत के आदेश पर कुर्की पूर्व की नोटिस चस्पा करने के साथ ही गांव में मुनादी कराई। गैस रीफिलिग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लाइन बाजार थाना के एसआइ विजय गोंड़ ने शनिवार की शाम चौकिया क्षेत्र के देवचंदपुर अनुसूचित जाति बस्ती में सहयोगियों संग दबिश देकर अवैध रूप से घरेलू ईंधन गैस की रीफिलिग का करने के दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गैस की रीफिलिग कराने आए कई युवक पुलिस की दबिश पड़ते ही भाग गए। इस कार्रवाई से अवैध रूप से रीफिलिग करने वालों में खलबली मच गई है। पूना ले जाकर बंधुआ बनाकर मजदूरी कराने पैसा न देने का आरोप

जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर) : क्षेत्र के कटाहित खास गांव निवासी दिव्यांग मजदूर राजू ने मछलीशहर कोतवाली में तहरीर देकर बंधुआ बनाकर मजदूरी कराने व पैसा न देने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक सरायबीका निवासी एक व्यक्ति उसे कुछ अन्य मजदूरों के साथ पूना (महाराष्ट्र) ले जाकर एक ठेकेदार को सिपुर्द कर दिया। बंधक बनाकर हाड़तोड़ मेहनत कराया। ठेकेदार ने भोजन व 13 हजार रुपये महीना वेतन देने की बात कही थी। मजदूरी मांगने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। गांव निवासी समाजसेवी सुनील पांडेय की मदद से किसी तरह वह ठेकदार के चंगुल से मुक्त होने के बाद घर पहुंच सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एएसपी (सिटी) ने किया जफराबाद थाने का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. संजय कुमार ने शनिवार को स्थानीय थाने का निरीक्षण किया। पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले थाना कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया। आगंतुक, समाधान दिवस, महिला हेल्प डेस्क, जन सुनवाई के रजिस्टरों को देखा। लंबित मुकदमों की विवेचना तेजी से निस्तारित करने का थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह को निर्देश दिया। सीओ बदलापुर ने सुजानगंज थाने का किया मुआयना

जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर): सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह ने शनिवार की शाम सुजानगंज थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, कार्यालय, शस्त्रागार, मेस, महिला डेस्क का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के चलवाकर देखा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार को लंबित विवेचनाएं तेजी से निबटाने का निर्देश दिया। एसआइ राजित राम यादव, राम बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

भूमि विवाद में मारपीट, आठ घायल

जागरण चंदवक (जौनपुर): अइलिया गांव में भूमि विवाद में हुए मारपीट में शनिवार को आठ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आबादी की भूमि संबंधी विवाद को लेकर कंचन राम व महेंद्र राम के बीच मारपीट हो। इसमे कंचन पक्ष से रोहित ,सूरज ,दीपक व दूसरे पक्ष से वंदना, रेनू,अर्चना, रामावती घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी