छात्र संगठनों ने जारी किया पैनल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : टीडी कालेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन दाखिल ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 09:11 PM (IST)
छात्र संगठनों ने जारी किया पैनल
छात्र संगठनों ने जारी किया पैनल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : टीडी कालेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। अंतिम समय में विभिन्न छात्र संगठनों ने शनिवार को जिला कार्यालयों पर बैठक की। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी संगठनों ने चुनाव के लिए अपने पैनल जारी किए। टिकट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार फूले नहीं समां रहे हैं तो नहीं मिलने पर कुछ छात्र नेताओं में मायूसी छाई रही। कई उम्मीदवार निर्दल ताल ठोंककर जीत की तैयारी में हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक विभाग संयोजक विकास ओझा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शशांक ¨सह, उपाध्यक्ष पद के लिए सुजीत ¨सह, महामंत्री के लिए अमित दुबे, पुस्तकालय मंत्री पद पर स्वतंत्र मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया गया। विभाग संयोजक विकास ओझा ने कहा कि नामांकन के लिए सभी प्रत्याशी व कार्यकर्ता रविवार को सुबह दस बजे नवदुर्गा मंदिर पर एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में नामांकन के लिए रवाना होंगे। संचालन जिला संयोजक सचिन तिवारी ने की। समाजवादी छात्रसभा की बैठक सपा कार्यालय पर छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अतुल ¨सह के नेतृत्व में हुई। इस दौरान टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चयन को विचाराधीन रखा गया, जिसे जल्द घोषित किया जाएगा। इसमें उपाध्यक्ष के लिए अवनीश कुमार यादव, महामंत्री के लिए रवींद्र कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री के लिए चंदन यादव, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए गौरव मौर्या, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए राहुल यादव के नाम की घोषणा की गई। नौजवान छात्र संगठन की बैठक नवदुर्गा मंदिर पर प्रदेश प्रभारी वरूण दुबे, जिलाध्यक्ष शिवम ¨सह की मौजूदगी में हुई। इसमें टीडी कालेज छात्रसंघ के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। उपाध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार ¨सह, महामंत्री पद के लिए अनीशा यादव, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए विजय यादव को मैदान में उतारा गया। अध्यक्ष पद के नाम की जल्द घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी