सड़कों की कराएं मरम्मत, शहर को करें गड्ढामुक्त

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को शहर में चल रहे सड़क निर्माण व अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को शहर के सड़कों की मरम्मत कराकर गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:27 PM (IST)
सड़कों की कराएं मरम्मत, शहर को करें गड्ढामुक्त
सड़कों की कराएं मरम्मत, शहर को करें गड्ढामुक्त

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को शहर में चल रहे सड़क निर्माण व अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को शहर के सड़कों की मरम्मत कराकर गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों का नया निर्माण हो रहा है उनका निर्माण तय समय के अंदर करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है, उसकी प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराएं तथा एक साथ सभी जगह सड़क न खोदें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदने के बाद शीघ्र ही उसकी मरम्मत करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत की जा रही है या नहीं, इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क खोदने से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बीएसएनएल, विद्युत विभाग को अवश्य अवगत कराया जाए। साथ ही शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण, अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्र, प्रोजेक्ट मैनेजर नेशनल हाईवे, अधिशासी अभियंता जल निगम, बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद थे। परिवहन की बसों में जागरूकता स्टीकर चस्पा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने गुरुवार को शहर में पोस्टर और स्टीकर चस्पा कराए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जौनपुर रोडवेज पर आने-जाने वाली सभी बसों में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जागरूकता स्टीकर चस्पा किए गए। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, रोडवेज परिषद के आस-पास की दुकानों पर भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के पोस्टर और स्टीकर चस्पा किए गए। इसके साथ ही शहर में चलने वाले आटो पर भी स्टीकर चस्पा किए। इस कार्य में जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, आउटरीच विजय अस्थाना, अनुराग मणि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी