रंगोली व रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 01:00 AM (IST)
रंगोली व रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
रंगोली व रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली व रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने स्वच्छता व मतदान के प्रति भी संदेश दिया।

राज कालेज में मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ प्राचार्य डा.शिव प्रसाद ओझा ने किया। रैली में छात्रावास से होते हुए चयनित ग्राम मीरपुर, लखनपुर, विशेषरपुर गई। लोकतंत्र का आधार वोट न होई कोई बेकार अपना मत अपनी पहचान जैसे नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि राजा हरपाल ¨सह पीजी कालेज ¨सगरामऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गिरिशमणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि डा. राजेश कुमार त्रिपाठी रहे। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार पांडेय ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय प्रताप तिवारी व डा. रागिनी राय ने व्यक्त किया।

प्रभुदेवी महाविद्यालय मछलीगांव का रासेयो शिविर नेवादा मुरीदपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता संदेश दिया गया। आस-पास के क्षेत्रों में स्वयं सेवकों ने पहुंचकर पेड़ों का थाला बनाकर पानी डाला। स्वयं सेविकाओं ने सड़क किनारे पटरियों पर उगे झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई किया। इस मौके पर कमल कुमार, महावीर प्रजापति, आराधना यादव, अनुष्का ¨सह, प्रिया तिवारी आदि मौजूद रही। संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव ने किया।

सुजानगंज के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रघुवीर महाविद्यालय थलोई के प्राचार्य डा. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षता डा. वीरेंद्र उपाध्याय, संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. विनय त्रिपाठी व आभार विनोद कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज का राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों की तरफ से श्री राम जानकी मंदिर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

यह सरोखनपुर, पट्टीदयाल, रैभानीपुर होते हुए शिविर स्थल पर आकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. एसपी ¨सह रहे। अध्यक्षता डा. महेंद्र ¨सह व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. राममोहन अस्थाना ने किया। राजा हरपाल ¨सह महाविद्यालय ¨सगरामऊ में सात दिवसीय रासेयो शिविर के पांचवे दिन मानव श्रृंखला बनाई गई। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. जान्हवी प्रसाद उपाध्याय रहे। राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमुहाई में रासेयो शिविर में स्वच्छता अभियान के तहत कैंपस के आस-पास सफाई की गई। इस मौके पर प्राचार्य डा. पीके ¨सह व कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी