कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के प्रणवम चिल्ड्रेन स्कूल आफ आ‌र्ट्स की ओर से बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 07:58 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत
कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर): क्षेत्र के प्रणवम चिल्ड्रेन स्कूल आफ आ‌र्ट्स की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंची सीएमओ डा. जीएसवी लक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं, बल्कि जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय आने के दौरान सभी मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने का भी आह्वान किया। सीएमओ ने कहा कि अस्वस्थ्य महसूस करने पर पर डाक्टर के पास जरूर जाएं। डा. राजीव यादव ने छात्रों से प्राणायाम करने की भी सलाह दी। आभार प्रधानाचार्य सिल्जा प्रमोद ने व्यक्त किया। प्रबंधक डा. प्रमोद के सिंह, कृपा शंकर पटेल, कुलदीप पांडेय , दीपक तिवारी, सुनीता सोनी, शिवानी शुक्ला, शिवानी उमर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी