व्यापारियों ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र

जागरण संवाददाता जौनपुर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:08 AM (IST)
व्यापारियों ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
व्यापारियों ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में मंगलवार को वाणिज्य कर आयुक्त लखनऊ को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर अरविद कुमार दोहरे के माध्यम से एसआइबी सर्वे के विरोध में दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी विभाग के 10 व्यापारियों के प्रतिमाह सर्वे कराने के अधिकार दिये जाने के संबंध में व्यापार मंडल विरोध कर रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि व्यापार मंडल 1980 से ही बिक्री कर के सर्वे का विरोध, उसके बाद वैट के सर्वे का विरोध और अब एसआइबी के सर्वे का विरोध कर रहा है। हम लोगों ने इन वर्षों में यह प्रमाणित कर दिया है कि सर्वे से विभाग का राजस्व नहीं बढ़ता है। जहां सूर्य प्रकाश जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, संतोष अग्रहरि, संजय केडिया, योगेश साहू ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशुतोष उपाध्याय, अजय देवा, सुरेश उपाध्याय, अरुण मौर्या, पवन अग्रहरी, संतोष साहू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी