मीना मंच प्रशिक्षण का समापन

स्थानीय बीआरसी परिसर में मीना मंच उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और अध्यापिकाओं के प्रथम बैच को 12 से 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में नामांकन और ठहराव को बढ़ाने के लिए मीना कैंपेन की शुरूआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:53 PM (IST)
मीना मंच प्रशिक्षण का समापन
मीना मंच प्रशिक्षण का समापन

जासं, मुफ्तीगंज (जौनपुर): स्थानीय बीआरसी परिसर में मीना मंच उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक और अध्यापिकाओं के प्रथम बैच को 12 से 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में नामांकन और ठहराव को बढ़ाने के लिए मीना कैंपेन की शुरुआत की गई है। मीना मंच 11 से 18 वर्ष की स्कूल जाने वाली और स्कूल न जाने वाली ऐसी बालिकाओं का समूह है जो किशोरी, बालिकाओं को अभिव्यक्ति का अवसर देता है। सभी जूनियर हाईस्कूलों के साथ ही पहली बार प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच का पुर्नगठन किया जाना है। प्रशिक्षक उमाशंकर यादव, कविता और शशि राय रहे। प्रशिक्षण में महेंद्र गुप्ता, रामकृपाल यादव, राधेश्याम, शांति, रेखा, ममता, रूबी पाण्डेय, प्रीति सिंह, संजय, मनीष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी