पुलिस जवान से हाथापाई करना कालेज प्रबंधक को पड़ा भारी

जागरण संवाददाता शाहगंज (जौनपुर) कोतवाली में शनिवार की देररात संतरी की ड्यूटी पर त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:49 PM (IST)
पुलिस जवान से हाथापाई करना कालेज प्रबंधक को पड़ा भारी
पुलिस जवान से हाथापाई करना कालेज प्रबंधक को पड़ा भारी

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): कोतवाली में शनिवार की देररात संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही से हाथापाई करना एक रसूखदार कालेज प्रबंधक को भारी पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित प्रबंधक व उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। सरकारी कामकाज में बाधा डालने, बदसलूकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

रात लगभग आठ बजे घासमंडी चौराहे पर वाहन आगे-पीछे करने के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। कथित तौर पर थोड़ी देरबाद एक पक्ष की ओर से पैरवी करने राजदेई महिला महाविद्यालय ताखा पश्चिम के प्रबंधक आरपी सिंह अपने दो पुत्रों संग पहुंच गए। कोतवाली में अंदर जाते समय तैनात संतरी ने उन्हें टोका तो आरोप है कि वे संतोषजनक जवाब देने की बजाय उनसे कहासुनी करने लगे। इतना ही नहीं आरोपितों ने संतरी का कथित तौर पर कालर पकड़ लिया और अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच कुछ और पुलिसकर्मी आ गए और बीच-बचाव करते हुए मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र को दी। उन्होंने ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपित आरपी सिंह व उसके पुत्र ऋषि व सौरभ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पट्टीदारों के हमले में एक परिवार के चार घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जफराबाद थाना क्षेत्र के पिडरा गांव में रविवार को पट्टीदारों ने भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि वृद्धा पार्वती देवी के खेत में पट्टीदार जबरन निर्माण कराने लगे। मना करने पर पार्वती देवी को पीटने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार की माधुरी देवी, रमेश व कमलेश को भी लाठी-डंडे व लोहे के राड से पीटकर घायल कर दिया। सभी का पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार व मेडिकल मुआयना कराया। तहरीर लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

chat bot
आपका साथी