विस्फोट के साथ सीमेंट शेड उड़ा, महिला जख्मी

हिम्मतनगर बाजार में शुक्रवार की देर शाम एक घर की छत पर हुए विस्फोट से टिन शेड उड़ गया। घर की एक महिला मामूली रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और पौत्र को हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:45 PM (IST)
विस्फोट के साथ सीमेंट शेड उड़ा, महिला जख्मी
विस्फोट के साथ सीमेंट शेड उड़ा, महिला जख्मी

जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर): हिम्मतनगर बाजार में शुक्रवार की देरशाम एक घर की छत पर हुए विस्फोट से टिन शेड उड़ गया। घर की एक महिला मामूली रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और पौत्र को हिरासत में ले लिया।

हिम्मतनगर बाजार निवासी मोहम्मद शरीफ के घर की छत पर हुए तेज धमाके से आस-पास के लोग दहल उठे। विस्फोट से शरीफ के घर की छत पर लगा सीमेंट शेड उड़ गया और उसकी पौत्र वधू सोनी (26) पत्नी सोनू मामूली रूप से जख्मी हो गई। कमरे में रखा निष्प्रयोज्य फ्रिज व लोहे की अलमीरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विस्फोट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। इसी बीच किसी ने थाने पर सूचना दे दी। मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने घायल सोनी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने छानबीन के बाद शरीफ अली के पुत्र अली हसन व पौत्र अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहम्मद शरीफ पटाखा बनाने का काम करता था। आरोपितों अली हसन व उसके बेटे अली हसन का सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर शनिवार को चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी