बहू समेत सात के खिलाफ मुकदमा

महराजगंज थाना क्षेत्र डड़वा गांव निवासी सास ने बहू समेत सात लोगों के विरुद्ध तोड़फोड़ व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:59 PM (IST)
बहू समेत सात के खिलाफ मुकदमा
बहू समेत सात के खिलाफ मुकदमा

जासं, तेजी बाजार (जौनपुर): महराजगंज थाना क्षेत्र के डड़वा गांव निवासी सास ने बहू समेत सात लोगों के विरुद्ध तोड़फोड़ व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। डडवा निवासी रामनरेश तिवारी के इंजीनियर पुत्र राजन तिवारी किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी में बड़े पद पर तैनात हैं। वर्षों पूर्व इनका विवाह लखनऊ में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात बिदू के साथ हुआ। इस दंपति को एक पुत्री हुई। नवंबर 2018 में ससुर रामनरेश तिवारी की मृत्यु के बाद तेरहवीं कार्यक्रम में बिदू अपने पति के साथ शामिल हुई थी, लेकिन इसी बीच इस दंपति के बीच तनाव वाद विवाद बढ़ गया। फिर ससुर की बर्सी में आने के लिए बहू को पुलिस सुरक्षा लेनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर सास सुंदरा देवी ने अपनी बहू बिदू त्रिपाठी एवं उनके साथ आए उसकी मां कमला सिंह यादव, बहन सीमा, चचेरे भाई मनोज, जीजा सुनील, भतीजा जयसिंह, भाई अभिषेक के विरुद्ध मारपीट करने अश्लील हरकत करने गाली गलौज देने व लोगों को अपमानित करने तथा असलहा लहराने फर्जी मुकदमा करने तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी तहरीर महराजगंज पुलिस को दिया। पुलिस ने सातों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी