मंडियों में भीड़ लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि सब्जी मण्डी में भीड़ ज्यादा होने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कठिनाई हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 04:18 PM (IST)
मंडियों में भीड़ लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मंडियों में भीड़ लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा होने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कठिनाई हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा सभी से अपील की गई थी कि सभी अपने-अपने घरों में रहें, घर से बाहर न निकलें, इसके बावजूद भी लोग अपने मोहल्ले की सब्जी की दुकान या जिला प्रशासन द्वारा जो सब्जी के ठेले और गाड़ियां भेजी जा रही हैं, उनसे न लेकर के मंडियों में जाकर भीड़ लगा रहे हैं। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को भी सब्जी खरीदने के लिए मंडी में जाने की आवश्यकता नहीं है। ठेले वाले और थोक विक्रेता ही मंडी जाकर सब्जी खरीद सकते हैं। आप अपने मोहल्ले की ही सब्जी की दुकान पर या आपके दरवाजे पर जो ठेला आ रहा है उस पर आटा, दाल, चावल और सब्जी खरीद सकते हैं। कोई भी व्यक्ति मंडी में जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी