निगरानी समितियों को उपलब्ध कराया गया 52 हजार मेडिकल किट

वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जनपद पूरी तरह से तैयार है। कोरोना कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। जिले में 24 जनवरी से छह दिवसीय डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। निगरानी समितियों को 52 हजार मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:21 PM (IST)
निगरानी समितियों को उपलब्ध कराया गया 52 हजार मेडिकल किट
निगरानी समितियों को उपलब्ध कराया गया 52 हजार मेडिकल किट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जनपद पूरी तरह से तैयार है। कोरोना कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। जिले में 24 जनवरी से छह दिवसीय डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। निगरानी समितियों को 52 हजार मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया गया है। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शनिवार को विकास भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कही।

बताया कि जनपद में प्रथम डोज का टीका शत-प्रतिशत लगाया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कहा कि दूसरी डोज 67 प्रतिशत को लगाया गया है। सात दिन के भीतर 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जनपद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए पूरे जनपद में 450 से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं।

बताया कि 24 से 29 जनवरी तक डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है जिसमें सभी कोविड-19 लक्षण वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाइयां, आक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन करें, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित आदि उपस्थित थे। बेसहारा पशुओं से निजात के लिए यहां करें फोन

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11500 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। जनपद में 86 गोशालाएं बनाई गई हैं, जिसमें दो बृहद गोशाला है। जनपद के किसानों को निराश्रित गोवंश के संबंध में समस्या न हो इसके लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका फोन नंबर 05452-261544 व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल नंबर 8858314387 है। किसी किसान को निराश्रित गोवंश से संबंधित समस्या है तो इस नंबर पर काल करें उनकी समस्या का निराकरण कराया जाएगा। इसके अलावा आइजीआरएस पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी