बदलें आदत, दिल के डाक्टरों से करें तौबा

विश्व हृदय दिवस हृदय रैली निकाल कर किया जागरूक जौनपुर: विश्व हृदय दिवस पर जिलेभर में विविध क

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 08:17 PM (IST)
बदलें आदत, दिल के डाक्टरों से करें तौबा

विश्व हृदय दिवस

हृदय रैली निकाल कर किया जागरूक

जौनपुर: विश्व हृदय दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में हृदय संबंधी रोगों व बचाव के उपाय बताया। वक्ताओं ने कहा कि जीवन शैली में परिवर्तन कर दिल के चिकित्सकों के यहां जाने से बचा जा सकता है। इस मौके पर कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टीलिटी सेंटर के तत्वाधान में बृहद जागरूकता रैली निकाली गई।

कार्डियोलाजिस्ट डा. हरेंद्र देव ¨सह के नेतृत्व में कृष्णा हार्ट केयर से निकली रैली नगर के जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, चहारसू चौराहा सछ्वावना पुल होते हुए पुन: अस्पताल परिसर में आकर संगोष्ठी में तब्दील हो गई।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. ¨सह ने कहा कि उच्च रक्तचाप, मोटापा, मधुमेह, धूम्रपान चार दिल के दुश्मन हैं।

इस मौके पर डा. मधु शारदा, डा. पूजा, निदेशक सुमन ¨सह, डा. आरके ¨सह, आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में जिला अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीस साल से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों व मरीजों का रक्तचाप, ब्लड शुगर, वीएमआई की मुफ्त जांच की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवींद्र कुमार ने हृदय संबंधी बीमारियों व बचाव संबंधी जानकारी दिया।

chat bot
आपका साथी