माहौल में तारी रही युद्ध छिड़ने की अफवाहें

जौनपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ने की अफवाहें गुरुवार को दोपहर अचानक आम होने लगीं। लोग एक

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 08:15 PM (IST)
माहौल में तारी रही युद्ध छिड़ने की अफवाहें

जौनपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ने की अफवाहें गुरुवार को दोपहर अचानक आम होने लगीं। लोग एक दूसरे से इस बारे में जानकारी लेने को परेशान देखे गए।

भारतीय सेना द्वारा रात में पीओके के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की जानकारी जैसे ही आम हुई, लोग पूरे हालात को जानने को उत्सुक रहे। दोपहर दो बजे के बाद अचानक दोनों देशों में युद्ध छिड़ने की खबरें फैलने लगीं। चौराहों-बाजारों में लोग एक-दूसरे से यह जानने को परेशान दिखे कि आखिर सच्चाई क्या है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों तथा टीवी रिपेय¨रग सेंटरों पर लोग टीवी से चिपके रहे।

बहरहाल जब लोगों को यह जानकारी हुई कि सरकार ने भारतीय सीमा के दस किमी अंदर तक का इलाका खाली कराने का निर्देश जारी किया है तो लोग सच्चाई जानने के बावजूद युद्ध की संभावना से आशंकित दिखे। हांलाकि जब स्पष्ट हो गया कि अभी भारतीय सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की है तब युद्ध छिड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा।

chat bot
आपका साथी