डीएम कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम लिया 50 हजार

जौनपुर : जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है। दो

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 08:16 PM (IST)
डीएम कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम लिया 50 हजार

जौनपुर : जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है। दो वर्ष बाद भी नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से ही शिकायत किया है। साथ ही आरोप लगाया कि ठग रुपये वापस मांगने पर मारपीट और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।

रामपुर बाजार निवासी रविशंकर ने सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पर यह आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को फैक्स भेजकर शिकायत किया है।

आरोप लगाया कि ठग दो वर्ष पहले मिला था। विश्वास में लेकर कहा कि जिलाधिकारी आवास पर चपरासी का पद खाली है, 50 हजार रुपये दो तो नौकरी दिलवा दूंगा। इस पर वह तैयार हो गया। ठग ने विकास भवन के एक कमरे में बुलाया। जिस पर रविशंकर अपने पिता मंगरू से रुपया लेकर दिया। आरोप है कि ठग उसे आश्वासन देता रहा। आखिर में दो वर्ष बाद रुपये मांगने पर मारपीट के लिए आमादा होकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है, जिससे घबराकर पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी