सभासद पद के लिए होगी त्रिकोणात्मक लड़ाई

शाहगंज (जौनपुर): नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या चार भठियारी सराय द्वितीय के सभासद पद के उपचुनाव में ल

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:11 PM (IST)
सभासद पद के लिए होगी त्रिकोणात्मक लड़ाई

शाहगंज (जौनपुर): नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या चार भठियारी सराय द्वितीय के सभासद पद के उपचुनाव में लड़ाई त्रिकोणात्मक होगी। शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन किसी ने भी पर्चा वापस नहीं लिया।

स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या चार के भठियारी सराय द्वितीय के सभासद के पद के लिए उपचुनाव में पूर्व सभासद रवींद्र कुमार की माता चनरी देवी, नगर पालिका कर्मी अवधेश की मां व पूर्व सभासद कैलाशपत्ती व अमरनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित थी लेकिन कोई पर्चा वापस नहीं हुआ। अब सभासद के लिए हो रहे उपचुनाव में त्रिकोणात्मक लड़ाई होना सुनिश्चित हो गया है।

उक्त वार्ड से रवींद्र कुमार ने सभासद पद का चुनाव जीता था लेकिन कोटेदार होने की वजह से उनके सामने कोटेदार या सभासद में से एक काम करने की विधिक परेशानी आ खड़ी हुई थी। इसके बाद उन्होंने सभासद पद से इस्तीफा दे दिया था। रिक्त हुए पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। रवींद्र कुमार ने अपनी माता चनरी देवी को चुनाव मैदान में उतारा है। मतदान आठ दिसंबर को व मतगणना दस दिसंबर को होना है।

chat bot
आपका साथी