राशनकार्ड कटने से ग्रामीण परेशान

- कुठौंद के बिचौली गांव के लोगों ने एडीएम को दिया ज्ञापन जागरण संवाददाता, उरई : विकास खं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 11:13 PM (IST)
राशनकार्ड कटने से ग्रामीण परेशान
राशनकार्ड कटने से ग्रामीण परेशान

- कुठौंद के बिचौली गांव के लोगों ने एडीएम को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, उरई : विकास खंड कुठौंद के ग्राम बिचौली में कई ग्रामीणों के राशनकार्ड काट दिए गए हैं। इससे उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को उन्होंने इस मामले की शिकायत अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ¨सह से की।

शिशुपाल, दीनानाथ, मुन्ना, मीरा देवी ने बताया कि उन्होंने कोटेदार को दो बार अपने-अपने आधारकार्डों की छाया प्रतियां दी थीं। इसके बावजूद उनके राशनकार्ड काट दिए गए। इसके इतर गांव के कई संपन्न लोगों के राशनकार्ड बने हुए हैं। गत मई माह का खाद्यान्न कोटेदार ने उठाया है और वितरण नहीं कर रहा है। कोटेदार कहना है कि राशनकार्ड निरस्त हो गए हैं इसलिए खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा वैसे भी तौल में गड़बड़ की जाती है। प्रति पांच किलो पर 200 ग्राम कम खाद्यान्न दिया जाता है। उन्होंने राशनकार्ड बहाल करने और मई माह का खाद्यान्न दिए जाने की मांग की। इस मौके पर छोटीबाई, उर्मिला, बदलू, सोबरन, प्रमोद, सरोज, रानी, रामश्री, रामवती, वीरपाल, बबलू, आनंद कुमार, करन ¨सह, सुशील कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी