मालखाने की स्थिति ठीक न मिलने पर लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, जालौन : गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:58 PM (IST)
मालखाने की स्थिति ठीक न मिलने पर लगाई फटकार
मालखाने की स्थिति ठीक न मिलने पर लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, जालौन : गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने साफ सफाई, रिकार्ड, शस्त्रों को देखा। निरीक्षण के दौरान मालखाने की स्थिति ठीक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा उसमें सुधार के निर्देश दिये।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी ने वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए कि वह नग में एंट्री रोमियों टीम को सक्रिय करें तथा उसमें तीन नयी महिला कांस्टेबलों को सम्मलित करके महाविद्यालय तथा बालिका विद्यालयों के आसपास सिविल ड्रेस में लगाएं। उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी, रजिस्ट्रार नम्बर 8, महिला अपराध, अपराधियों की गिरफ्तारी को देखा। इसके बाद उन्होंने कोतवाली के मालखाने को देखा तथा स्थिति अच्छी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है तथा सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने शस्त्रों की साफ सफाई के साथ रखरखाव व कारतूसों की उपलब्धता को देखा। कोतवाली की साफ सफाई के साथ चल रहे निर्माण को देखा। कोतवाली में चल रहे कुआं के मरम्मत को देखा तथा प्रसन्नता व्यक्त की वही कोतवाली के पीछे गंदगी पर नाराजगी जाहिर की तथा सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ संजय कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र ¨सह, चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा समेत कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी