लोहपीटा समाज के बच्चों को पढ़ाएंगे बृजबल्लभ ¨सह

संवाद सहयोगी, कोंच : समाज की मुख्य धारा से कटे लौहपीटा समाज के बच्चों को शिक्षित करने का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST)
लोहपीटा समाज के बच्चों को पढ़ाएंगे बृजबल्लभ ¨सह
लोहपीटा समाज के बच्चों को पढ़ाएंगे बृजबल्लभ ¨सह

संवाद सहयोगी, कोंच : समाज की मुख्य धारा से कटे लौहपीटा समाज के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा सेठ वृंदावन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने उठाया है। उन्होंने 11 बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी लेते हुये उनका दाखिला विद्यालय में करवाया है।

सदियों से उपेक्षित चले आ रहे लोहपीटा समाज के नौनिहाल भी शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते निरक्षर बने हुए हैं। घर बार नहीं होने के कारण उनके बच्चे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पा रहे जिससे यह समाज निरंतर पिछड़ता चला जा रहा है। समाज के बच्चों की दुर्गति देख सेठ वृंदावन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजबल्लभ ¨सह सेंगर द्रवित हो उठे। उन्होंने ठान लिया कि वह इस समुदाय के बच्चों को साक्षर करके ही छोड़ेंगे। उन्होंने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुये लोहपीटा समाज के बच्चों के माता पिता से जाकर बात की। उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने बच्चों के माता पिता को विश्वास दिलाया की बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च वह स्वयं उठायेंगे आप तो बस अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। श्री सेंगर के समझाने के बाद बच्चों के माता पिता ने बच्चों को स्कूल भेजने की स्वीकृति दे दी। शनिवार को लोहपीटा समाज के 11 बच्चे खनुआ, काजल, चांदनी, क्रांति, मुस्कान, रोशनी, पूजा, कुसमा, आकाश, अजय, आरती का दाखिला सेठ वृंदावन विद्यालय में कराया गया जहां प्रधानाचार्य ने उन्हें किताबें, ड्रेस, कापी, पेंसिल पठन पाठन में प्रयोग होने वाली सामग्री उपलब्ध करायी। प्रधानाचार्य ने बताया कि वह इन 11 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का अंत तक पूरा खर्चा उठायेंगे।

chat bot
आपका साथी