लाइन लगा किसान दर्ज करा रहे ऋण माफी की शिकायत

जागरण संवाददाता, उरई : ऋण मोचन योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र किसान अपनी शिकायतें हेल्प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:18 PM (IST)
लाइन लगा किसान दर्ज करा रहे ऋण माफी की शिकायत
लाइन लगा किसान दर्ज करा रहे ऋण माफी की शिकायत

जागरण संवाददाता, उरई : ऋण मोचन योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र किसान अपनी शिकायतें हेल्प डेस्क लाइन पर दर्ज करा रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए शिकायत कक्ष के बाहर लाइन में खड़े दिखाई दिए ताकि उनको भी योजना का लाभ मिल जाए। जिले में कुल 1633 ऐसे किसान चिन्हित किए गए हैं जो पात्रता के बावजूद लाभ नहीं पा सके हैं।

ऋण मोचन योजना के अंतर्गत पहले 55819 किसानों को लाभ दिया जा चुका है। इसके बाद भी ऐसे किसान छूट गए थे जो पात्र थे लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल सका था। इस पर कृषि विभाग ने सर्वे कराया था जिसमें 1633 पात्र किसान निकले हैं। उनको योजना का लाभ दिलाने के लिए अंतिम मौका दिया गया है। 21 जनवरी तक कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्प लाइन डेस्क में शिकायत दर्ज करानी हैं। इसके लिए किसानों की भारी भीड़ लग रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान लाइन में खड़े दिखाई दिए। ताकि उनकी शिकायत भी समय से दर्ज हो जाए और उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी